फिट इंडिया के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 25 को

उदयपुर, 23 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशानुसार नये मतदाताओं के पंजीकरण व मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार 25 अक्टूबर को फिट इंडिया के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एवं जिला परिषद के सीईओ हेमेन्द्र नागर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित करते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के बारे में जानकारी देने को कहा है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 का आयोजन किया जा रहा है। 1 जनवरी 2025 का 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीकरण किया जाना है।

सीईटी सीनियर सेकेंडरी स्तर प्रतियोगी परीक्षा
दूसरे दिन पहली एवं दूसरी पारी में क्रमशः 88.52 एवं 89.72 फीसदी रही उपस्थिति

उदयपुर, 23 अक्टूबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित हो रही समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर) दूसरे दिन बुधवार को भी शहर के 88 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बुधवार को पहली पारी प्रातः 9 से 12 बजे कुल पंजीकृत 28 हजार 272 अभ्यर्थियों में 25 हजार 25 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 3 हजार 247 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार उपस्थिति प्रतिशत 81.52 रहा। इसी प्रकार दूसरी पारी दोपहर 3 से सांय 6 बजे में कुल पंजीकृत 28 हजार 272 अभ्यर्थियों की तुलना में 25 हजार 366 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 2 हजार 906 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार सांयकालीन पारी में उपस्थित प्रतिशत 89.72 प्रतिशत रहा।

पेंशनर्स के लिए ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा 1 नवंबर से
उदयपुर, 23 अक्टूबर। समस्त पेशनर्सं को जीवन प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है। पेशन कार्यालय की अतिरिक्त निदेशक भारतीय राज ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पेशनर्स के लिए 1 नवंबर से ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा प्रारम्भ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उदयपुर संभाग के समस्त सामान्य पारिवारिक पेंशनर्स (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को छोड़कर) के लिए ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र देने की सुविधा उनकी एसएसओ आईडी पर उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त मोबाइल से जीवन प्रमाण पत्र जीवन प्रमाण पत्र एप् या आधार फेस आरडी एप् पर तथा संभाग के समस्त कोषालय व उपकोषालय एवं ई-मित्र पर भी उक्त सुविधा प्रदान की गई है। पेंशन कार्यालय उदयपुर में भी प्रातः 10.30 से 01.30 व दोपहर बाद 2.30 से 4.30 तक ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र बनाये जाएंगे। इसके लिए पेंशनर अपना पीपीओ नंबर, आधार कार्ड व बैंक खाता विवरण आधार से लिंक मोबाइल नंबर की सूचना साथ लेकर आए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!