मतगणना आज, तैयारियां पूर्ण

सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव- 2024
उदयपुर, 22 नवम्बर। विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत मतगणना 23 नवम्बर शनिवार को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। सलूम्बर विधानसभा की गणना पीएमश्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल में होगी। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि मतगणना के लिए गणना स्थल पर माकूल बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना स्थल के गेट नंबर 1 से सभी नियोजित अधिकारियों, गणना कार्मिकों का प्रवेश होगा। वहीं गेट 2 से राजनैतिक दलों के गणना एजेंट सहित अन्य के प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। डाक मत पत्रों की गिनती सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी। इसके लिए 2 टेबल लगाई है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर, 1 गणन पर्यवेक्षक एवं 2 गणन सहायक नियुक्त किए गए हैं। ईवीएम से गणना के लिए 14 टेबल लगाई हैं। प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो आब्वर्जर, एक गणन पर्यवेक्षक एवं एक गणन सहायक नियुक्त रहेंगे। सलूम्बर विधानसभा की गणना 22 राउण्ड में पूर्ण होगी।
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त :
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना में आने वाले सभी कार्मिकों, प्रत्याशी, अभिकर्ताओं की मैटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। कोई भी व्यक्ति अपने साथ बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, माचिस, सेलफोन, मोबाइल, टेपरिकार्डर, रेडियो, ट्रांजिस्टर आदि नहीं ले जा पाएगा।
सिर्फ अधिकृत को ही प्रवेश
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना स्थल पर सिर्फ अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसमें प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी स्टाफ, गणना में नियुक्त कार्मिकों के अलावा प्रत्याशी, उनके चुनाव अभिकर्ता तथा गणन अभिकर्ता शामिल रहेंगे। इन सभी को निर्वाचन विभाग की ओर से विशेष प्रवेश पास जारी किए गए हैं। इसके अलावा मीडियाकर्मियों को भी प्रवेश पास जारी किए गए हैं।

एक नजर में
विधानसभा- सलूम्बर
6 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
296 मुख्य व 6 सहायक बूथों पर हुआ था मतदान
67.7 प्रतिशत हुआ था मतदान
22 राउण्ड में होगी मतगणना
14 टेबल लगाई गई हैं ईवीएम से गणना के लिए
2 टेबल पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!