सृष्टि फाऊण्डेशन एवं सेवामन्दिर प्रतिनिधियों के साथ हुई स्वच्छता पर बैठक
राजसमंद। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस किये जाने कार्य किया जा रहा है जिसमें तीन श्रेणियों उदयमान उज्ज्वल एवं उत्कृष्ट में पंचायतें कार्य कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश की प्रथम ओडीएफ प्लस पंचायतें भी देलवाड़ा एवं केलवाड़ा घोषित हुई थी। वर्तमान मंे इन पंचायतों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य किया जाकर आरआरसी सेन्टर तक पहुंचाया जा रहा है। इन पंचायतों में लोगों की जागरूकता के चलते गिले कचरा अब सूखे की तुलना में अत्यधिक मात्रा में आने लगा है जिसका प्रबन्धन भविष्य में चुनौतीपूर्ण होगा। इसको देखते हुए सेवा मन्दिर संस्था के प्रतिनिधियों ने आज जिला परिषद सभागार में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान के साथ एक बैठक की एवं कचरा प्रबन्धन में आने वाली चुनौतियों के लिये पंचायतों को सहयोग करने की बात कही।
संस्था प्रतिनिधियों ने दिया प्रस्तुतिकरण
बैठक में सेवामंदिर के साथ इंदोर की सृष्टि फाउण्डेशन से आये प्रतिनिधियों द्वारा वहॉ ग्रामीण क्षेत्रों में किये गिला कचरे के प्रबन्धन का प्रस्तुतिकरण दिया एवं वहाँ पर किये जा रहे सफल स्वच्छता मॉडल को इन पंचायतों में पायलट के रूप में लागू कर गीले कचरे के बेहतर प्रबन्धन ंके प्रयास करने की बात कही।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दिया सहयोग का आश्वासन
बैठक के दौरान सेवा मन्दिर संस्थान की रिमझिम ने केलवाड़ा मंे लेण्ड फील की समस्या बताई एवं आरआरसी सेन्टर के लिये अतिरिक्त भूमि का आवंटन किये जाने की बात कही इस पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने तुरन्त ही उपखण्ड अधिकारी कुंभलगढ़ से बात की एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा एक सप्ताह में गंवार मंे आरआरसी सेन्टर के लिये भूमि आवंटित किये जाने का आश्वासन दिया।
बाल रोग शिविर का आयोजन 12 मार्च को
राजसमंद। आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा के सहयोग से 12 मार्च को प्रातः 9.00 बजे सें 11.00 बजे तक स्वर्ण प्राशन एवं बाल रोग शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड ने बताया कि वायरल रोगों के प्रति इम्यूनिटी बढाने के लिए शारीरिक व मानसिक विकास, ग्रहण शक्ति, बुद्धि तेज व याददाश्त बढानें के लिए, भूख बढाने व पाचन क्रिया सुधारने में जन्म से 16 वर्ष तक बच्चों के लिए स्वर्ण प्राशन उपयोगी होता है। इसके साथ ही उन्होनें बताया कि शिविर में बाल रोगों सें सम्बन्धित बच्चो की जांच उपचार व निःशुल्क दवाइयॉ वितरित की जायेगी।