उदयपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ उदयपुर के नागरिकों के दिलो में भी विश्वास जगाने लगी विश्वास यात्रा.

उदयपुर। उदयपुर शहर कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ जी की विश्वास यात्रा के तहत वार्ड 12 और 30 के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व स्थानीय गणमान्य निवासियों की बैठक कर संवाद किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य निवासियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याएँ बताई। इन समीक्षा बैठक में गौरव वल्लभ जी ने सभी कार्यकर्ताओं से हार के कारण जाने व बूथ स्तर पर स्तर पर क्या कमियां रही उसका विश्लेषण किया सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथ के जीत हार के आंकड़ों के बारे में बताया साथ ही गौरव वल्लभ जी ने कहा कि आगामी रणनीति के चलते हुए वार्ड में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को व जनता को कांग्रेस पार्टी से जोड़ें व उनकी समस्याओं का कैसे निस्तारण करें उस पर उन्होंने जोर दिया साथ ही गौरव वल्लभ जी ने कहा कि में हर कार्य करता के साथ खड़ा हु कोई भी समस्या हो वार्ड की आप मुझे अवगत करवाएं जिसका आप और में मिल कर समस्या का समाधान करेगे
साथ ही उन्होंने कहा कि वे उदयपुर हर उस व्यक्ति के साथ खड़े है जिनके साथ अन्याय हो रहा है और उनके हक एवं अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे.

कार्यक्रम में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रो. गौरव वल्लभ जी के नेतृत्व में संगठन में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का संकल्प लिया व साथ ही वार्ड व क्षेत्र में वर्ष के तीन सौ पैसठ दिन सक्रिय रहकर कार्य करने व संगठन को मज़बूत करने का संकल्प लिया। प्रो. गौरव वल्लभ ने चुनाव में सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस विश्वास यात्रा से कार्यकर्ताओं व स्थानीय निवासियों से जो संवाद हो रहा है उसके स्थानीय क्षेत्रवासियों व संगठन दोनों के लिए बहुत ही सकारात्मक परिणाम आयेंगे।

वार्ड 12 के कांग्रेस बूथ अध्यक्ष कौशल आमेटा, सुरेश अजमेरा, नितेश तेली ,निलेश कुमावत ,आजम राजा, सराफत खान, लव ,यश, रौनक ,गौरव ,दिव्यांशु, हेमंत कुमावत राजेश कुमावत और वार्ड 30 में सलीम ख़ान ,गोविंद सक्सेना , अमित श्रीवास्तव ,राजेंद्र मेहता , सुनील माथुर , हार्दिक चॉर्डिया(युवा कांग्रेस जिला उपाध्‍यक्ष) , देवेंद्र माली, सोहन सिंह, सहित कई पदाधिकारी व स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!