उदयपुर, चाकुबाजी मे दसवीं के छात्र देवराज की हत्या के बाद सोमवार को विप्र फाउण्डेशन के पदाधिकारीयो ने खेरादीवाडा स्थित घर जाकर परिवारजनो से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। स्वर्गीय देवराज को पुष्पाजंली अर्पित की ओर परिवारजनो से कहा की इस दुःख कि घड़ी मे पुरा विप्र समाज आपके साथ है। विप्र फाउण्डेशन पुरे तन मन धन के साथ आपके सहयोग के लिये खडा हुआ है। परिवार जनो को विप्र फाउण्डेशन द्वारा हर
संभव मदद का आश्वासन दिया। विप्र फाउण्डेशन द्वारा परिवारजनो को स्मृति के रूप मे दिवंगत देवराज कि तस्वीर भेंट की।
इस दुःखद घटना पर विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महामंत्री के. के शर्मा ने प्रशासन से मांग कि की इस पुरी घटना में लिप्त सभी दोषियो पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। चाकुबाजी कि यह घटना नाबालिक जिहाद का एक चरण है इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए। अभियुक्त को चाकु दिलाने ओर उसे प्रशिक्षण देने वाले जिहादी मानसिकता वाले लोगों पर भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिये।
इस दुखद घटना पर श्रद्धांजलि देने हेतु पहुँचे विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री के. के. शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री राजेश मेनारिया, युवा प्रकोष्ठ शहर जिलाध्यक्ष लोकेश मेनारिया, शहर महामंत्री रवि नंदवाना, पूर्वी देहात महामंत्री गणेश नागदा, अनिल पचौरी, संदीप जोशी, नीरज नागदा, शिवकुमार शर्मा, देवेन्द्र मेनारिया, प्रेम औदिच्य, अश्विनी चौबे, हेमप्रकाश शर्मा, हंसमुख औदिच्य, मुनेश शर्मा, नारायण पालीवाल सभी ने एक स्वर में इस घटना की निंदा कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।