ग्रामीणों की समस्याओं का हाथोंहाथ हुआ समाधान

डूंगरपुर, 14 जून। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने गुरुवार को जिले की झोंथरी पंचायत समिति की गुजरात सीमा से सटी ग्राम पंचायत बलवानिया में रात्रि चौपाल की। सुदूर गांव में जिला कलक्टर सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा। रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और महिलाओं ने भी खुलकर अपनी बात रखी। इससे पहले विभागीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मृदा जांच, पशुओं के टीकाकरण, बैंक की बीमा योजना, स्वरोजगार के लिए ऋण आदि की जानकारी दी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने चारवाड़ा और बलवानिया क्षेत्र के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वार्षिक सत्यापन से शेष 34 लाभार्थियों के नाम पढ़कर सुनाए। इनमें से छह-सात लाभार्थी वहीं मौजूद थे। इस पर जिला कलक्टर ने हाथोंहाथ इनका वार्षिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए, ताकि पेंशन में किसी प्रकार की रुकावट न आए। ग्रामीणों ने बलवानिया के वार्ड नंबर 3, डामोर घाटी, में आंगनवाड़ी खोलने की मांग की। इस पर जिला कलक्टर ने सीडीपीओ को आंगनवाड़ी के लिए आवश्यक बच्चों की संख्या आदि के बारे में जानकारी मांगी और सर्वे करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि ग्रामीणों की मांग के अनुसार आंगनवाड़ी खुल सकती है, तो प्रस्ताव तैयार कर भिजवाया जाए। वहीं, क्षेत्र में मिसिंग लिंक और सड़क किनारे झाडियों की समस्या पर जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने विगत दो दिनों से बिजली की समस्या की बात रखी। इस पर जिला कलक्टर ने एसई एवीवीएनएल से कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि दो दिन पहले क्षेत्र में देर शाम मौसम खराब होने की वजह से आपूर्ति बाधित हुई थी। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई थी। वहीं, कुछ जगहों पर लाइन नीचे थी, जिसे 10 अतिरिक्त पोल लगाकर सुरक्षित ऊंचाई पर कर दिया गया है। एक महिला ने बताया कि उसके घर के पास ट्रांसफार्मर से चिंगारियां उठती है। इस पर जिला कलक्टर के निर्देश पर एसई एवीवीएनएल ने लाइनमैन को मौका देखने को कहा। लाइनमैन ने रात को ही मौका देखा और स्पार्किंग की समस्या का निस्तारण किया। एसई एवीवीएनल ने बताया कि क्षेत्र में कोई घरेलू कनेक्शन पेंडिंग नहीं है, जिसका ग्रामीणों ने भी समर्थन किया। रात्रि चौपाल में जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बारिश की हर बूंद को सहेजें- जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में आप सभी अपनी भागीदारी निभाएं। गांवों में वर्षा का पानी बहकर बाहर जाने की बजाय गांवों के ही निवासियों, पशुओं और खेतों के काम आए। बारिश की एक-एक बूंद को सहेजकर गांवों को जल आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाना है। इसके तहत आपके क्षेत्र में चल रहे कार्यों को अच्छे से करवाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में जल्द ही पौधरोपण अभियान शुरू होेने जा रहा है। इसके तहत जिले में 14 लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य है। पेड़ लगाने का मतलब है हम अपनी आने वाली पीढियों के लिए कुछ कर रहे हैं। इसी भाव के साथ सभी ग्रामीण अपना समझकर पेड़ लगाएं और ऐसा पौधा चुनें, जो स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल हो।
क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं, आगे बढ़ाएं- जिला कलक्टर
हाल ही में 10वीं के रिजल्ट में बलवानिया स्कूल के 35 बच्चों के उल्लेखनीय प्रदर्शन की सराहना करते हुए जिला कलक्टर ने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। जिला कलक्टर ने कहा कि 10वीं के नतीजों से एक बात तो साफ है कि यहां बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। यदि बच्चे पढ़ाई के लिए बाहर जाना चाहते हैं, तो जरूर भेजें। ये पढ़-लिखकर अपने गांव, जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!