उदयपुर, 28 अक्टूबर : जिले के नाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यापारी की हत्या से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। 26 अक्टूबर की रात 9 बजे के आसपास हुए हमले में 75 वर्षीय व्यापारी पन्नालाल पूर्बिया की मौत हो गई थी। जिसके चलते व्यापारी के परिजनों और गांववासियों ने मिलकर सोमवार को व्यापारी का शव नया खेड़ा सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल महिलाओं और ग्रामीणों ने आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की मांग की। तीन घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश की और मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद ही ग्रामीणों ने शव उठाया और अंतिम संस्कार के लिए माने।
पुलिस के अनुसार हमलावरों ने धारदार हथियार से मृतक व्यापारी के सिर और चेहरे पर कई वार किए थे। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों के अनुसार बीते कई सालों से वे नया खेड़ा में अपनी दुकान चला रहे थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। इसके बावजूद भी किसी ने किस वजह से उनकी हत्या की, ये जांच का विषय है, जिसे पुलिस को शीघ्र सुलझाना चाहिए। मामले में अनुसंधान जारी है।