प्रदर्शन के दौरान किया पुलिस वाहन पथराव
—चार थानों का पुलिस जाब्ता तैनात
उदयपुर, 2 जनवरी : जिले के डबोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार रात हुई मारपीट की घटना के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया। बाठेड़ा की सराय गांव में घटी इस घटना के विरोध में पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने बाजार बंद करवाने के साथ आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और सार्वजनिक माफी की मांग की। उस वक्त स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई जब गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस और निजी वाहनों पर पथराव कर दिया, जिससे प्रशासन को चार थानों का अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।
घटना का विवरण
डबोक थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी प्रेमलाल गौड़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि बुधवार रात आजाद खान पुत्र मंसूर खान ने अपना ट्रक उनके घर के सामने बने चबूतरे पर ट्रक चढ़ा दिया। जिससे वह कच्चा चबूतरा टूट गया। इस बात को लेकर विवाद इतना बढ गया कि बात झगड़े तक जा पहुंची। आरोपी ट्रक ड्राइवर ने प्रेमलाल के बेटे छोटू और बेटी विनीता के साथ मारपीट की। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों का प्रदर्शन और बाजार बंद
गुरुवार सुबह घटना की जानकारी पूरे गांव में फैल गई। नाराज ग्रामीणों ने बाजार बंद करवाया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। उनकी मांग थी कि आरोपी पीड़ित परिवार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।
पथराव और वाहनों में तोड़फोड़
डबोक थाना पुलिस जब मामले को शांत करने मौके पर पहुंची, तो ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क उठा। उन्होंने पुलिस वाहनों सहित करीब 6-7 निजी वाहनों पर पथराव कर दिया और कई वाहनों के कांच तोड़ दिए। स्थिति बिगड़ती देख घासा, मावली और वल्लभनगर थानों का अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया गया।
प्रशासन की कार्रवाई
वल्लभनगर डिप्टी राजेंद्र सिंह और मावली डिप्टी मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने पथराव और तोड़फोड़ करने के आरोप में 15 से 20 लोगों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों का प्रदर्शन देर शाम तक जारी रहा। उनका कहना था कि जब तक आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई और सार्वजनिक माफी नहीं होती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पुलिस तैनात कर दी है। वहीं, वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।