उदयपुर, 17 जनवरी। राजकीय महाविद्यालय निवाई टोंक के भूगोल विभाग द्वारा उदयपुर में विलेज सर्वे कैंप का आयोजन किया गया l इसके उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि आयकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त कमलेश मीणा, विशिष्ट अतिथि स्टेट एक्साइज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ओ .पी.बुनकर व राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के भूगोल संकाय की सह आचार्य डॉ. पूर्णिमा बुनकर उदयपुर रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय निवाई की प्रोफेसर उषा बागड़ी ने की।
मुख्य अतिथि मीणा ने छात्रों को तनाव मुक्त रहकर कार्य करने के प्रेरणा दी। l विशिष्ट अतिथि बुनकर ने थूर व उसके आसपास के क्षेत्र की भौगोलिक दशाओं का एवं कृषि प्रक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी l डॉ पूर्णिमा बुनकर ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
कैंप प्रभारी प्रोफेसर अजय कुमार मीणा ने बताया कि भूगोल विभाग के छात्रों ने उदयपुर के थूर नामक विलेज में तीन दिन तक ग्रामीणों की सामाजिक आर्थिक स्थिति एवं उनकी आजीविका संबंधी आंकड़ों का संग्रहण करेंगे l इन आंकड़ों के आधार पर विद्यार्थी अपनी विलेज सर्वे रिपोर्ट तैयार कर महाविद्यालय को प्रस्तुत करेंगे l डॉ सुमन ने अतिथियों का आभार जताया।
लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के कर्यालय का निरीक्षण
उदयपुर, 17 जनवरी। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री चंचल मिश्रा के निर्देशो के क्रम में एडीजे कुलदीप शर्मा ने लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के कर्यालय का निरीक्षण किया।
एडीजे शर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के कार्यालय अधीन अभियुक्तगण के फौजदारी प्रकरणों में पैरवी एवं फोजदारी मामलो में अपील करने हेतु लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजना के तहत कार्यालय संचालित है । इस कार्यालय में केंद्रीय कारागृह व उप काराग्रहो में निरुद्ध विचाराधीन बंदीजन के फौजदारी प्रकरणों में तीन अधिवक्ता गोविंद वैष्णव, पुष्कर मेनारिया एवम इमरान शेख पेरवी कर रहे है। तीनों अधिवक्तागण को ऐसे फ़ौजदारी प्रकरण जिनमें वह पैरवी कर रहे है उनका पूरा रिकॉर्ड रजिस्टर में संधारित होता है । रिकॉर्ड रजिस्टर में निःशुल्क विधिक सहायता के आवेदन की तारीख, जमानत का विवरण, सजा की तारीख, प्रकरण की स्टेज, एआईआर नंबर व थाना इत्यादि का विवरण दर्ज होता है ।
एडीजे शर्मा ने संधारित रजिस्टरो की जांच।कर आवाश्यक निर्देश दिए । शर्मा ने आमजन से भी अपील की है कि कोई भी केन्द्रीय कारागृह व उप कारागृह में निरुद्ध है और फौजदारी प्रकरणो में पैरवी करवाना चाहता है तो उनके परिवारजन जिला विधिक सेवा प्रधिकरण, न्यायालय परिसर उदयपुर में संपर्क कर सकते है ।