फतहनगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार के अधीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.अशोक आदित्य ने जीबीएच अमेरिकन हाॅस्पीटल,बेड़वास परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फतहनगर राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक डाॅ.विजय जैन को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जिला स्तर पर सम्मानित किया। फतहनगर के राजकीय चिकित्सालय ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। आयोजित कार्यक्रम में जीबीएच अमेरिकन हाॅस्पीटल के चेयरपर्सन डाॅ.कीर्ति जैन एवं अन्य अधिकारी भी बतौर अतिथि उपस्थित थे।
फतहनगर के राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक विजय जैन सम्मानित
