विद्यापीठ – 18वां विशेष दीक्षांत समारोह कल

राज्यपाल महामहिम गुलाब चंद कटारिया को नवाजा जायेगा डी.लिट की उपाधि से

उदयपुर 30 जुलाई / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय का 18वां विशेष दीक्षांत समारोह शुक्रवार को  प्रातः 11.30 बजे डबोक स्थिति स्कूल आॅफ एग्रीकल्चरल साइंसेस के सभागार में  आयोजित किया जायेगा। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि समारोह में शिक्षा और समाज के उत्थान में अतुल्नीय योगदान के लिए असम के राज्यपाल महामहिम गुलाब चंद कटारिया को डी. लिट की उपाधि से नवाजा जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर होंगे जबकि अध्यक्षता कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय जानी करेगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!