विद्यापीठ – विश्वविद्यालय का 36वां स्थापना दिवस

उदयपुर 10 जनवरी/ जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय का 36वां स्थापना दिवस गुरूवार को एग्रीकल्चर महाविद्यालय के कृषि भवन के सभागार में प्रातः 10.30 बजे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। समारोह के अतिप्रमुख अतिथि अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. बालमुकुंद पाण्डे्य, प्रमुख अतिथि महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र के कुलपति प्रो. रजनीश शुक्ला, मुख्य अतिथि कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार डॉ. हेमशंकर दाधीच होगे जबकि अध्यक्षता कुलाधिपति प्रो. बलवंत राय जॉनी करेगे। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि सुदूर आदिवासी गांव व वंचित वर्ग तक शिक्षा की अलखा पहुंचाने के उद्देश्य से संस्थापक मनीषी पंडित जनार्दनराय नागर द्वारा तीन रूपये व पांच कार्यकर्ताओें के साथ 1937 में स्थापित संस्था को 12 जनवरी, 1987 में यूजीसी ने डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!