फुल स्टेक डवलपमेंट के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाए
जीवन में सफलता के लिए स्कील बेस जरूरी – प्रो. सारंगदेवोत
उदयपुर 03 मार्च / लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ेगे तो जीवन में कभी असफलता नहीं मिलेगी। असफलता , सफलता की पहली सीढ़ी है। फुल स्टेक डवलपमेंट के क्षेत्र में अपने केरियर की अपार संभावनाएॅं व अच्छे पैकेज के साथ रोजगार की गारंटी भी है। सफलता के लिए स्कील बेस जरूरी है। जिसका विश्वास दृढ़ होता है ईश्वर भी उसी की मदद करता है। जैसा हम सोचेंगे, वैसे ही परिणाम हमको देखने को मिलेंगे। देश को आगे बढ़ाने मंे हर व्यक्ति का अपना योगदान होता है। उक्त विचार सोेमवार प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में राजस्थान विद्यापीठ विवि के संघटक आईटी विभाग की ओर से विद्यार्थियों के लिए आयोजित दस दिवसीय वैल्यू एडैड कोर्स फुल स्टेक डवलपमेंट के उद्घाटन के अवसर पर कुलपति प्रो. एस.़एस. सारंगदेवोत ने बतौर अध्यक्षीय उद्बोधन ..में कही। उन्होंने कहा कि विद्यापीठ में नयी शिक्षा नीति को लागू कर दिया गया है जिससे वैल्यू एडैड कोर्स पर विशेष ध्यान दिया गया है। वैल्यू एडेड कोर्स वे है जो अकादमिक पाठ्यक्रम के पारम्परिक ज्ञान के अतिरिक्त छात्रों के ज्ञान कौशल को बढ़ाने के लिए डिजाइन किये गये है। जो हम सोचते हैं उसे जीवन में करने का प्रयास करें। जीवन में किसी उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ें, और अपने आप पर भरोसा रखें व विश्वास के साथ आगे बढ़ें।
प्रांरभ में निदेशक प्रो. मंजु मांडोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए दस दिवसीय प्रोग्राम की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दस दिवसीय टेªनिंग प्रोग्राम में विद्यार्थियों को फ्रन्ट एण्ड तथा बेक एण्ड डवलपमेंट की टेªनिंग दी जायेगी जिसमें विद्यार्थियों को एचटीएमएल , सीएसएस, जावा स्क्रीप्ट, नोट जेएस, रियेक्ट आदि की टेªनिंग दी जायेगी।
आईआईटी कानपुर के डॉ. सृजन शुक्ला ने आईटी में आयी नवीन तकनीक की जानकारी दी।
डॉ. भारत सिंह देवड़ा ने मुख्य वक्ता का परिचय देते हुए भावी प्रोग्राम की जानकारी दी।
संचालन डॉ. प्रदीप सिंह शक्तावत ने किया जबकि आभार डॉ. मनीष श्रीमाली ने जताया।
इस अवसर पर डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ. भरत सुखवाल, दुर्गाशंकर, मनोज यादव, मुकेशनाथ, युवराज सिंह सारंगदेवोत, रोशन गर्ग सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।