उदयपुर 21 अप्रेल / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय ने आईटी संकाय में खुशबू मंत्री को ‘‘ मैगनेटिक रेजनैन्स इमेजिंग आकृति विभाजन ( ग्रेडियेंट आधारित वाटरशेड ट्रांसफार्म स्तर सेट में पद्धति ) ’’ विषय पर शोध कार्य करने पर पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है। डॉ. मंत्री ने अपना शोध कार्य डॉ. भारत सिंह देवड़ा के निर्देशन में किया।
विद्यापीठ – खुशबू को मिली पीएचडी की उपाधि
