350 रोगियों ने उठाया लाभ
उदयपुर 17 जनवरी / राजस्थान विद्यापीठ विवि के संघटक फिजियोथेरेपी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से शनिवार को देहलीगेट स्थित श्रमजीवी महाविद्यालय ओपीडी में आयोजित विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, ख्यातनाम आर्किटेक्ट रणु गोपाल ने किया।
प्राचार्य डॉ. शैलन्द्र मेहता ने बताया कि आयोजित शिविर में 300 से अधिक रोगियोें की जांच की गई। 150 रोगियों की शुगर एवं 75 रोगियों थायराइड की निशुल्क जांच की गई। शिविर में ओपीडी प्रभारी डॉ. आरूषी टंडन, डॉ. विनोद नायर सहित लेब प्रभारियों ने अपनी सेवाए दी।
प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि प्रति माह शिविर का आयोजन किया जायेगा। हड्डीयों से सम्बंधित रोगी नियमित रूप से ओपीडी में अपना इलाज करा सकेंगे। इसके अलावा गर्दन दर्द, कमर दर्द, लकवा, गठिया, स्लीप डिस्क फ्रोजन शोल्डर, घुटने व कुल्डे के जोड़ प्रत्यारोपण के बाद व्यायाम, स्पोर्ट्स इंजरी, जोडो का दर्द, फ्रैक्चर के उपरांत चिकित्सा, मोटापा आदि हड्डीयों से सम्बंधित रोगोें का निशुल्क परामर्श एवं इलाज किया गया। इस अवसर पर प्रो. मलय पानेरी, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, डॉ. दिलिप सिंह चौहान, भगवती लाल सोनी, निजी सचिव के.के. कुमावत, डॉ. भूरालाल श्रीमाली, डॉ. शाहिद कुरैशी, आशीष नंदवाना, डॉ. प्रियंका, डॉ. पंकज रावल, उपस्थित थे।