उदयपुर, 2 दिसंबर 2024 – जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय) ने आईआईआरएफ इम्पैक्ट अवार्ड्स 2025 में “शिक्षा और शोध में सर्वश्रेष्ठ डीम्ड विश्वविद्यालय” पुरस्कार से सम्मानित होकर अपनी शैक्षणिक यात्रा में एक और प्रतिष्ठित उपलब्धि जोड़ ली है। यह सम्मान विश्वविद्यालय द्वारा अकादमिक उत्कृष्टता और शोध में दिए गए असाधारण योगदान को व इसे भारत में उच्च शिक्षा में अग्रणी के रूप में मान्यता देता है।
यह पुरस्कार उदयपुर में विश्वविद्यालय के प्रताप नगर परिसर में भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) के एक प्रतिनिधि शिव शंकर शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। प्रो. कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत, कुलपति, और बी.एल. कुल प्रमुख ने विश्वविद्यालय की ओर से यह सम्मान प्राप्त किया।
प्रो. सारंगदेवोत ने इस सम्मान के लिए आईआईआरएफ के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान हमारे संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों के अथक सफल प्रयासों का प्रमाण है। यह विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। राजस्थान विद्यापीठ में, हम परंपरागत शिक्षा को आधुनिकता के साथ मिलाने का प्रयास करते हैं, और यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे शैक्षणिक और शोध प्रयास समाज में सार्थक योगदान दें।
बी.एल. गुर्जर ने विश्वविद्यालय की समृद्ध विरासत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपनी स्थापना के बाद से राजस्थान विद्यापीठ समग्र शिक्षा और परिवर्तनकारी शोध के प्रति समर्पित रहा है। यह सम्मान ज्ञान, नवाचार और सामाजिक विकास को उत्तम बनाने के हमारे स्थायी मिशन का प्रतिबिंब है।
कार्य के समन्वयक डॉ. चंद्रेश छ्तलानी ने बताया कि आईआईआरएफ इम्पैक्ट अवार्ड्स अपनी कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए जाने जाते हैं, जो शैक्षणिक मानकों, शोध आउटपुट, इंडस्ट्री सहयोग और सामाजिक प्रभाव में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले संस्थानों को प्रदान किए जाते हैं। राजस्थान विद्यापीठ की उत्कृष्ट शोध, सशक्त शैक्षणिक कार्यक्रम और प्रभावशाली सामुदायिक जुड़ाव की परियोजनाएं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण कारक बनीं।
कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ. तरुण श्रीमाली, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ. यज्ञ आमेटा, निजी सचिव कृष्णकांत नाहर, जितेन्द्र सिंह चौहान, विकास डांगी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।