विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी व राज्य मंत्री बामनिया ने किया छात्रावास का शिलान्यास

आदर्श व बहुउदेशीय छात्रावास का निर्माण हो- विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. जोशी सरकार हरसंभव मदद के लिये तत्पर- राज्य मंत्री अर्जुन सिंह

राजसमंद.   विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सी पी जोशी ने कहा कि छात्रावास का निर्माण एक आदर्श व माॅडल के रूप में व बहुउदेशीय कार्य योजना के साथ निर्माण किया जावे जिसमें हर प्रकार की आधुनिकतम साधन सुविधाये हो जिससे कि यहां पर रहकर पढने वाले शिक्षा के अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को भी इसका व अधिकतम लोगों को इसका लाभ मिल सके।

विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सी.पी जोशी आज मंगलवार को जिले के नाथद्वारा नाथूवास में जनजाति क्षेत्रिय विकास द्वारा जनजाति बालक आश्रम छात्रावास निर्माण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित को सम्बोधित करते हुये ये बात कही।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां हर प्रकार की सुविधा मिले जिससे कि समाज के लोग अपने बच्चो पढाये और उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। इसके साथ ही उन्होंने बालक बालिकाओं की शिक्षा पर बल दिया और कहा कि उन्हें पढाये और जल्द शादी ना करें। उन्होंने आज के समय में तेज गति से आ रहे तकनीकी बदलाव के लिये कहा कि यदि आपको जानकारी है तो आप सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते है व जानकारी नही है तो आप पीछे रह जायेगे।

डाॅ जोशी ने समाज में लोगो, जनप्रतिनिधियों, शिक्षा की भूमिका पर भी प्रकाश डाला व अन्य बिन्दुओं पर भी विचार व्यक्त किये। उन्होंने आज के समय में ई गर्वेनेन्स के माध्यम से सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी और कहा कि वे जागरूक और शिक्षित बने जिससे आस पास के हो रहे बदलाव  में आगे बढने का मार्ग मिलता रहे।

इस अवसर पर समारोह को राज्य मंत्री जनजाति क्षेत्रिय विकास ने सम्बोधित करते हुये कहा कि राज्य सरकार ने आदिवासियों के कल्याण के लिये अनेकों योजनायें बनायी है और हमारा प्रयास है कि इन वर्गाे को जीवन में आगे बढाने के लिये हरसंभव मदद, साधन सुविधाये देकर आगे बढाने का प्रयास करेंगे जिससे कि जीवन में ये आगे बढ सके।

उन्होंने इसके लिये क्षेत्र के लिये इस बारे में कार्य को आगे बढाने कोंचिग, साधन-सुविधाये देनी की बता कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन के कल्याण के लिये अनेको योजनाये बनायी है जिससे कि लोगों का जीवन सरल और कठिनायी मुक्त हो सके।

समारोह मे, अतिरिक्त आयुक्त जनजाति क्षेत्रिय विकास, अंजलि राजौरिया, जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने देलवाडा प्रधान कश्नी गमेंती व अन्य ने भी समारोह को सम्बोधित किया। समरोह में स्चच्छ परियोजना के राजेश जैन ने इसके बारे में विस्तार से बताया। इससे पहले समारोह में आये हुये अतिथियों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उत्साह चैधरी, नगर पलिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर, खमनोर प्रधान भेरूलाल वीरवाल, उपखंड अधिकारी नाथद्वारा अभिषेक गोयल अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय अधिकारी व कार्मिक व बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति व जिला युवा बोर्ड की बैठक 13 फरवरी को

राजसमंद. जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति व जिला युवा बोर्ड की बैठक 13 फरवरी को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कि जाएगी। यह जानकारी जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया ने दी।

आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजन 9 फरवरी को

राजसमंद. अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग संभाग उदयपुर के निर्देशन में नाथद्वारा नगरपालिका क्षेत्र में आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा व वासु हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 9 फरवरी को प्रातः 10 बजे सें दोपहर 2 बजे तक चिकित्सालय परिसर नाथद्वारा में शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय प्रभारी डां. राजेन्द्र कुमार जांगिड ने दी।

उन्होने बताया कि शिविर में अर्श या बवासीर (मस्सा रोग)/भगन्दर (फिस्टुला)/विदारिका (फिशर) एवं उदर रोग जैसे अम्लपित, कब्ज, गैस बनना, अपच, अजीर्ण से संबंधित जांच किया जायेगा, साथ ही रोगियों को निःश्ुल्क दवा का वितरण भी किया जायेगा। रोगी अपने साथ रोग से सम्बन्धित पुरानी रिपोर्ट साथ में लायें।

अनुजा निगम की योजनाओं के लिए आवेदन 15 फरवरी तक

राजसमंद. राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति विŸा एवं विकास निगम ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग, राष्ट्रीय दिव्यांगजन विŸा एवं विकास निगम की योजनाओं में 15 फरवरी तक आवेदन मांगे हैं। यह जानकारी परियोजना प्रबंधक जयप्रकाश ने दी।

उन्होने बताया कि आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा र्ग एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदक के लिए आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन के लिए आय सीमा की बाध्यता नहीं है। योजना में लघु व्यवसाय शहरी एवं ग्रामीण, महिला स्मृद्धि योजना, डेयरी, जीप/टैक्सी, आॅटो रिक्शा, ई-रिक्शा इत्यादि के लिए आवेदन एसएसओ आई डी या ई मित्र से किए जा सकेंगे।

उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय परियोजना प्रबंधक, अनुजा निगम, राजसमन्द कलेक्ट्रेट परिसर, कमरा नं.304, फोन नं. 02952-221831 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

ई-मित्र जनकल्याणकारी योजनाओं की धुरी हैः- भुवनेश्वर

विभागों के समन्वय से प्री कैंप में त्वरित समाधान हुए  जन कल्याणकारी योजनाओं के इस शिविर में उमड़े दिव्यांगजन

राजसमंद. जिला प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना प्रभारी सचिव भास्कर ए-सावंत प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग के निर्देशन में एवं जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार नोडल अधिकारी, भुनेश्वर सिंह चैहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, राजसमंद के संयोजन में आज रेलमगरा में कैंप आयोजित हुआ जिसमे  पंचायत समिति स्तर पर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना में लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुचाने हेतु विभागीय समन्यव कर शिविर आयोजन किये जाने की कडी में पंचायत समिति रेलमगरा में आज इस शिविर का आयोजन किया गया।

आयोजित शिविर में पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग, रोड़वेज विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आयोजना विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का कार्य किया गया।

 शिविर में नये दिव्यांग जनों का रजिस्ट्रेशन 32, जनआधार सुधार कार्य 27, पेंशन सत्यापन 14, नये पेंशन आवेदन 2, चिरंजीवी योजना 15 विकलांग स्टेटस जांच 135, विशेष योग्य जन प्रमाण पत्र 97 सिलकोसिस प्रमाण पत्र 3 अंग उपकरण रजिस्ट्रेशन 10, पालनहार सत्यापन 10, रोडवेज पास 5 की प्रगति दर्ज की गई।

 उपखण्ड अधिकारी रेलमगरा मनसुख डामोर के द्वारा पिछले चार दिनों से सघन अभियान चलाकर प्री केम्प के बारे में जानकारी दी गई तथा ई-मित्रों पर लंबित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किये।

शिविर के अंत में प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चैहान एवं भुवनेश्वर सिंह चैहान ने उपस्थित दिव्यांग जनों का उपरणा व माला पहनाकर स्वागत किया। प्रधान ने सभी विभागों से आहवान किया कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक इस क्षैत्र के लोगों को दिलावें।

इस अवसर पर जगदीश चन्द जाट पंचायत समिति सदस्य, विकास अधिकारी फतह लाल सोनी, शंकर लाल जाट ब्लॉक अध्यक्ष, डॉ. केसी मीणा, डॉ. जिनेश सैनी, डॉ. चन्दशेखर, डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. शिवानी चैहान, डॉ. तृप्ति गोर, डॉ. दिनेश रजक, डॉ. सुषमा भाणावत खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैलाश जैन, अतिरिक्त मुख्य खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह घोसलीया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजेश जैन, गिरिराज आगाल सहायक विकास अधिकारी नरेन्द्र मीणा, महावीर सिंह, सुचना सहायक समस्त ग्राम विकास अधिकारी सहित विभागीय कार्मिक उपस्थित रहें।

आगामी केम्पो का ब्लॉकवार कार्यक्रम

9 फरवरी पंचायत समिति आमेट, 14 फरवरी पंचायत समिति देवगढ, 17 फरवरी खमनोर, 21फरवरी कुम्भलगढ़, 24 फरवरी देलवाड़ा, 28 फरवरी भीम, 3 मार्च राजसमन्द में आगामी केम्प आयोजित होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!