उदयपुर। अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कत्थक आश्रम, एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेन्ट्स और आर्या फिल्मस के श्राम आएंगेश् गीत की लॉंचिंग आज शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में हुई। वीडियो को अतिथियों की मौजूदगी में कत्थक आश्रम के विद्यार्थियों द्वारा लॉंच किया गया।
एम स्क्वायर प्रोडक्शन के सी ई ओ मुकेश माधवानी ( राजस्थान लाइन प्रोडूसर ) ने बताया कि गीत को शूट करने का उद्देश्य संगीत एवं कला के माध्यम से प्रभु श्री राम का स्वागत करना है। साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी विविध प्रायोजनों के माध्यम से मंच प्रदान करना है।
कत्थक आश्रम की संस्थापिका एवं कोरियोग्राफर चन्द्रकला चौधरी ने बताया कि राम आएंगे गीत की शूटिंग आलोक स्कूल स्थित भगवान श्रीराम मन्दिर में हुई है। वीडियो में अभिनय मान्या दोरोंदिया, कौमादी मोले, अयाना कालरा, जेनी जैकब, अविका स्वामी , फाल्गुनी शर्मा, दक्षिका सुखवाल, मायरा गहलोत ने किया है। वीडियो की शूटिंग आर्या फिल्मस के मुकेश डांगी ने की है। आलोक स्कूल के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सभी जन अपने पास के मन्दिर में जाकर दीया प्रज्वलित करें। साथ ही प्रभु श्री राम आधारित संगीत या भजन का पाठ अवश्य करें।
राम आएंगे गीत पर बना वीडियो लॉंचःमुकेश माधवानी
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2024/01/Ram-Aayenge-geet-launch.jpg)