उपराष्ट्रपति मातृकुंडिया पहुंचकर मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में लिया भाग

चित्तौड़गढ़ 9 फरवरी उपराष्ट्रपति डॉ. जगदीप धनखड़  चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध धाम मातृकुंडिया पहुंचे और अखिल मेवाड़ क्षेत्र जाट समाज महा सभा संस्थान के मातृकुंडिया में महादेव के नवीन मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लिया और आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि किसान अन्नदाता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सुदृढ़ नेतृत्व में किसानों के लिए अनेक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में माता और बहनों की उपस्थिति देखकर कहाकि समाज सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, उन्होंने  कहाकि माता बहनों को आगे लाकर स्वावलंबी बनाना होगा।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश किसान दिवस की रजत जयंती मना रहा है, किसान अन्नदाता है और वह देश के विकास की पूंजी है। उन्होंने किसानों के विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी रखने एवं उनका लाभ उठाने की बात भी कहीं।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि हाल ही महाकुंभ में डुबकी लगाकर आए हैं ऐसा ही अनुभव उन्हें मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया में आकर हो रहा है । उन्होंने कहा कि करीब 25 वर्ष पहले वह इस धरा पर आए थे और समाज के प्रयास से उन्हें सामाजिक न्याय मिला।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मेवाड़ जाट समाज  के अध्यक्ष माधव लाल जाट ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण एवं हल भेंट कर स्वागत किया । इस अवसर पर केंद्रीय राज्य राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद सीपी जोशी, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं आमजन उपस्थित रहे।
इन्होंने किया स्वागत
उपराष्ट्रपति के रविवार को प्रातः 11:45 बजे मातृकुंडिया हेलीपैड पहुंचने पर केंद्रीय राज्य राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी,  जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद सी.पी. जोशी, पूर्व केंद्रीय एवं राज्य मंत्री लालचंद कटारिया, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक आदि ने स्वागत किया।
 मंदिर दर्शन कर की खुशहाली की कामना 
उपराष्ट्रपति ने इस अवसर पर नवनिर्मित महादेव मंदिर पहुंचकर दर्शन किए एवं देश की खुशहाली की कामना की।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!