उपराष्ट्रपति ने पूर्व राजपरिवार सदस्य महेंद्र सिंह को अर्पित किए श्रद्धासुमन

उदयपुर, 16 नवंबर। उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ शनिवार को अपनी धर्मपत्नी श्रीमती डॉ.सुदेश धनखड़ संग उदयपुर स्थित समोर बाग पहुँचे। यहां उन्होंने पूर्व राजपरिवार सदस्य श्री महेंद्र सिंह मेवाड़ को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने दिवंगत महेंद्र सिंह मेवाड़ के पुत्र नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ और परिवारजनों से मुलाकात कर बैठ कर महेंद्र सिंह मेवाड़ के योगदान और उनकी विरासत को याद करते हुए उनके प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह मेवाड़ ने संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण में अतुलनीय योगदान दिया है। इस दौरान राजसमंद सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ भी मौजूद रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!