सीयूइटी – यूजी संबधी कृषि संकाय पाठ्यक्रम अद्यतन समिति में बने सदस्य
उदयपुर, 25 नवम्बर। वर्ष 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कॉमन यूनीवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट (ब्न्म्ज् . न्ळ) में प्रवेश के लिए कृषि संकाय पाठ्यक्रम को परिभाषित व अद्यतन करने हेतु गठित कमेटी में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को सदस्य नियुक्त किया गया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की ओर से गठित इस कमेटी में चेयरमेन डा. आर.सी. अग्रवाल उपमहानिदेशक (कृषि शिक्षा) आईसीएआर केा बनाया गया है।
समिति में डॉ. कर्नाटक के अलावा अन्य 6 सदस्यों व सदस्य सचिव भी नियुक्त किए गए हैं। कमेटी में डॉ. बिजेन्द्र सिंह कुलपति, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौ़द्योगिकी विश्वविद्यालय फैजाबाद (उ.प्र.), डॉ. ए.के. शुक्ला कुलपति, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर (म.प्र.), डॉ. गिरीश चंदेल कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर (छत्तीसगढ़), डॉ. एस. सी. दुबे, कुलपति बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची (झारखंड) के अलावा डॉ. सीमा जग्गी सहायक महानिदेशक (मानव संसाधन विकास – आईसीएआर) को सदस्य नियुक्त किया गया है। डॉ. एस. आर. शर्मा परीक्षा नियंत्रक कृषि शिक्षा- आईसीएआर, नई दिल्ली को सदस्य सचिव बनाया गया है।
आईसीएआर ने समिति को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है ताकि देश के कृषि परिदृश्य में मेधावी प्रतिभाओं को स्थान मिल सके। समिति विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्डों द्वारा प्रस्तावित अंतर कृषि विषयों की समतुल्यता को परिभाषित व सुसंगत करेगी। साथ ही समिति 12 वीं कक्षा में कृषि विषय समूह संयोजनों के लिए विज्ञान विषयों – भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित और कृषि के साथ अंतर कृषि विषयों की समतुल्यता की समीक्षा कर अंतिम रूप देगी। आईसीएआर स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु कृषि या अंतर कृषि पर आधारित संभावित विषय संयोजनों की पात्रता को परिभाषित करने का कार्य भी समिति करेगी।