उदयपुर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय , फतहनगर द्वारा आयोजित वीरचन्द मेहता छात्रवृति परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है परीक्षा का आयोजन दिनांक 12-04-2025 को किया गया था, जिसमें 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया महाविद्यालय प्रचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि कला संकाय में प्रथम स्थान पर गुंजन सेन रा.उ.मा.वि. गवारड़ी, द्वितीय अंजली जोशी रा.उ.मा.वि. साकरोदा, तृतीय चंचल गाडरी रा.उ.मा.वि. आमली रही। विज्ञान संकाय में प्रथम कनिष्क सोलंकी रा.उ.मा.वि.,फतहनगर द्वितीय राहुल सालवी रा.उ.मा.वि. राजपुरा, तृतीय ध्रुवराज सालवी रा.उ.मा.वि., राजपुरा रहे। वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पर मयंक भाणावत डी.ए.वी. विद्यालय, दरीबा द्वितीय नानी सेन एवं तृतीय सोना पुष्करना श्री निरंजन नाथ आचार्य रा.उ.मा. विद्यालय ईण्टाली रही। परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय परिवार की ओर हार्दिक शुुभकामनाएॅ प्रेषित की गई। परीक्षा के दौरान संचालक श्री गजेन्द्र मेहता और संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
वीरचन्द मेहता छात्रवृति परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित
