अन्य मुकाबलाें में सवीना ओर सागवाड़ा ने दर्ज की जीत
उदयपुर. वेद समाज की 23 वीं राज्य स्तरीय स्पर्धा में बुधवार को हुए मुकाबले में मेजबान चामुंडा रॉयल्स छाली की टीम अपने पहले ही मुकाबले में जीत दर्ज की। वहीं अन्य मुकाबलाें सवीना अाैर सागवाड़ा ने जीत दर्ज की। श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राज भाटिया, रौनक वेद और चेतन वेद मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। स्पर्धा में आए अतिथि अध्यक्ष वेद समाज छ चाेखला भंवरलाल वेद ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और टीम भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। आयोजन कमेटी के अनुसार मेजबान छाली की घातक गेंदबाजी के सामने हिरणमगरी की टीम 103 रन ही बना सकी। जवाब में चामुंडा रॉयल्स छाली की टीम ने 13.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर अपनी पहली जीत दर्ज की। इस जीत में दिपक वेद ने 43 रन और रौनक वेद 4 और यश वेद ने 2 विकेट लिए।
वेद क्रिकेट : मेजबान चामुंडा राॅयल्स छाली की पहली जीत, हिरणमगरी काे दी शिकस्त
