दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत अष्टमी व नवमी के विविध अनुष्ठान सम्पन्न

उदयपुर। बगांली काली बारी सोसायटी की ओर से हिरणमगरी से. 4 स्थित ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत आज अष्टमी व नवमी के विविध अनुष्ठान सम्पन्न हुए।
सोसायटी अध्यक्ष डॉ. दीपंाकर चक्रवर्ती ने बताया कि महाअष्टमी की पूजा प्रारम्भ हुई उसके बाद बलिदान एवं पुष्पंाजली भोग एवं संध्या आरती हुई। आज प्रातः 6 बजकर 23 मिनिट पर विशेष पूजा के तहत संधि पूजा प्रारम्भ हुई। इस पूजा में मां दुर्गा को 108 कमल के पुष्प चढ़ाये गये। संधि पूजा के दौरान केले,कद्दू एवं गन्ने का संाकेतिक रूप से बलिदान दिया गया।
उन्होंने बताया कि इसके उपरान्त 8 बजे से नवमी पूजा प्रारम्भ हुई। जिसमें बलिदान पुष्पंाजली होम आदि अनुष्ठान सम्पन्न हुए। डॉ. चक्रवर्ती ने बताया कि सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी तीनों ही दिन संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बांग्ला एवं हिन्दी गीत, नृत्य नाटिकायें एवं एकल पृत्य की प्रस्तुति दी गई। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर शनिवार को दर्पण विसर्जन, अपराजिता पूजा एवं महिलाओं के सिंदूर खेलने के पश्चात जुलूस के रूप में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!