प्रतापगढ़ : मानसिक दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

एएनएमटीसी व नर्सिंग काॅलेज की छात्र छात्राओं ने बनाया रील, पोस्टर प्रदर्षनी से मानसिक रोगों को बताया

प्रतापगढ़। विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अवसर पर जन-जागरुकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके तहत मंगलवार को विभाग द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी, मेंहदी का आयोजन कर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति रोगियों, उनके तीमारदारों और अन्य नागरिकों को जागरुक किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ वीडी मीना ने बताया कि 10 अक्टूबर को प्रत्येक वर्ष ’विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ मनाया जाता है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का समग्र उद्देश्य दुनियाभर में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जनसामान्य में जागरुकता बढ़ाना है। यह दिन मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर कार्य करने वाले सभी लोगों को अपने काम के बारे में बात करने का अवसर प्रदान करता है। जिला चिकित्सालय के मनोचिकित्सा विभाग के डीएनओ डाॅ राजकुमार जोषी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जन जागरुकता के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सिंग एवं एनएनएमटीसी के छात्र छात्रओं के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम पर पोस्टर प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, रिल बनाना, विशेषज्ञों द्वारा पैनल चर्चा और कई अन्य जागरुकता कार्यक्रम शामिल हैं।
मनोचिकित्सा डाॅ तरून सिंह चैहान ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य का महत्व व्यक्ति के समग्र शारीरिक कल्याण से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए जरूरी है कि समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति मानसिकरूप से भी स्वस्थ हो। इसी के साथ उन्होंने जिले में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य इकाई के क्रियाषीलता और क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर साइकेट्रिक नर्स महेष पाटीदार, प्रधानाचार्य रतन पाटीदार एवं एएनएमटीसी के स्टाफ मौजूद था।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!