“सब के राम” थीम पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम  

कही हवन-यज्ञ तो कहीं प्रतियोगिताएं 
हर घर – सर्व समाज – हर मंदिर में तैयारी 
उदयपुर, 19 जनवरी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र, अयोध्याजी में होने वाले श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
बडगांव, रामकृष्ण नगर के चारभुजा मंदिर बड़गांव में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ कराया जाएगा और बड़गांव व नगर के सभी मंदिरों  को सजाया जायेगा। पुष्कर जोशी ने बताया की कल दोपहर 3:15 बजे बड़गांव में भव्य कलश वंदन व शोभायात्रा पर निकल जाएगी शोभायात्रा बालकेश्वर महादेव मंदिर बड़ागांव से शुरू होगी।  21 जनवरी प्रातः 9:15 बजे अखंड रामायण पाठ शुरू होगा, जो 22 प्रातः  9:15 तक चलेगा उसके बाद 10:00 बजे कार सेवा में गए कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा। इसके बाद 11:00 बजे से एलईडी पर लाइव प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दिखाया जायेगा। रामकृष्ण नगर कार्यवाह पुष्कर जोशी, अशोक, दीपक, सुरेश एवं नगर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सेक्टर 3 में विभिन्न जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, फ्रेंड्स क्लब द्वारा “सब के राम” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, क्लब के अरुण मारू ने बताया की कार्यक्रम सेक्टर 3 जैन मंदिर रोड पर किया जायेगा, इसमें सांयः 6 बजे से भजन संध्या, भव्य आतिशबाजी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगा। क्लब के शीतल मुर्डिया ने बताया की प्रातः 11 बजे एलईडी लगाकर सर्व समाज को लाईव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिखाया जाएगा। क्लब के सदस्य अरुण मारवाड़ी, अभिषेक पटेल, रवि ईडिवाल, जीतेन्द्र कोठारी, शुभम जैन, विक्की भोई, वीरेंदर सिंह राठौर, धर्मवीर सिंह, पंकज भानावत, चंद्रेश जैन आदि स्वयं मिलकर साज-सज्जा एवं व्यवस्थाएं कर रहे है।
इधर, एकलिंग खंड में 300 स्थान पर हवन एवं यज्ञ का आयोजन किया जाएगा और कुछ स्थानों पर राम दरबार की स्थापना भी की जाएगी इस खंड में हो रहे संपूर्ण आयोजन में  300 किलो घी 1100 किलो सकल्या का हवन में उपयोग होगा। इस निमित्त खंड की बैठक में संयोजक हिम्मत सिंह, हुकुम, किशन, पूरा, वर्धा, भगवान, उदयलाल, मांगीलाल, योगेश, कैलाश, प्रभुलाल, मानक, एवं गणमान्य उपस्थित हुए।
मल्लातलाई स्थित सामुदायिक भवन में गांधीनगर विकास समिति द्वारा 21 जनवरी को “श्रीराम को जानो” प्रतियोगिता करवाई जाएगी एवं 22 जनवरी को यज्ञ हवन आदि कराये जायेंगे, प्रतियोगिता के संयोजक चेतन चौहान, भगवती ओड़, विनोद कुमार राठौड़ ने बताया की प्रतियोगिता में विजेताओं को सिटी पैलेस, नवलखा महल, गुलाब बाग भ्रमण आदि करवाया जाएगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!