उदयपुर, 2 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य सरकार की ओर से 25 दिसम्बर को राज्य सुशासन दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान विविध आयोजन होंगे।
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए जिला, नगर निकाय, पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सुशासन दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर निर्देशित किया है।
जिला कलक्टर पोसवाल ने बताया कि सुशासन दिवस पर जिला मुख्यालय एवं नगर निगम मुख्यालय का कार्यक्रम एक ही स्थल पर आयोजित किया जाएगा। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन होगा। कार्यक्रम में सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर सुशासन रैली-प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। सभी जनप्रतिनिधियों और कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही मुख्य जिला शिक्षाधिकारी के माध्यम से अटल विचार संगोष्ठी एवं अटल कविता पठन कार्यक्रम होगा। साथ ही 25 से 31 दिसम्बर तक स्वच्छता सप्ताह आयोजित किया जाएगा।
पोसवाल ने बताया कि सभी नगरपालिका मुख्यालयों, पंचायत समिति मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्रों पर उपखंड अधिकारियों के पर्यवेक्षण में संबंधित अधिशाषी अधिकारी एवं संबंधित विकास अधिकारी के निर्देशन में कार्यक्रम होंगे।
पेंशनर्स के लिए जीवित प्रमाण-पत्र जमा करवाने की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ाई
उदयपुर, 2 दिसम्बर। राज्य सरकार के आदेशानुसार पेंशनर्स के लिए जीवित प्रमाण-पत्र जमा करवाने एवं इसके अतिरिक्त सहायक कर्मचारी को छोड़कर सेवारत अधिकारी/कर्मचारी द्वारा अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से पोर्टल पर जीवित प्रमाण पत्र जारी करने की अवधि 31 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि ऑनलाइन पेंशन पोर्टल, ई-मित्र, बायोमेट्रिक विधि से राजस्थान के विभिन्न कोषालयों व उपकोषालयों एवं पेंशन कार्यालय में राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षरित करवाकर जीवित प्रमाण-पत्र जमा करा सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि पेंशन कार्यालय उदयपुर द्वारा इस वर्ष अब तक 951 डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र बनाये जा चुके है। पेंशन कार्यालय उदयपुर में निःशुल्क ऑनलाईन जीवन प्रमाण पत्र बनाये जा रहे हैं।