उदयपुर में 14 दिसम्बर को होगा राज्य स्तरीय अन्त्योदय सेवा शिविर व महिला सम्मेलन
मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से ली बैठक
उदयपुर, 29 नवम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 से 15 नवम्बर तक राज्य एवं जिला स्तर पर विविध आयोजन होंगे। कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक ली। उदयपुर से जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर सहित अन्य अधिकारीगण डीओआईटी सभागार में मौजूद रहकर वीसी से जुड़े। वीसी में राज्य सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 12 दिसम्बर को राज्य एवं जिला स्तर पर रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन होगा। इसके अलावा युवा सम्मेलन, रोजगार उत्सव, पंच गौरव शुभारंभ, जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी, जिला दर्शन पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम होंगे। राज्यस्तरीय आयोजन मारवाड़ा इंटरनेशनल सेंटर जोधपुर में होगा। 13 दिसम्बर को राज्य एवं जिला स्तर पर किसान सम्मेलन होंगे।
गांधी मैदान में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम :
14 दिसम्बर को अन्त्योदय सेवा शिविर व महिला सम्मेलन का आयोजन होगा। इसका राज्य स्तरीय कार्यक्रम गांधी मैदान, उदयपुर में प्रस्तावित किया गया है। इसमें आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इसी तरह 15 दिसंबर को राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी और राज्य स्तरीय कार्यक्रम जवाहर कला केंद्र, जयपुर में आयोजित होगा। मुख्य सचिव ने सभी आयोजनों को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियों पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने ई-फाइलिंग, आई गोट मिशन कर्मयोगी, संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों आदि की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सरकार की पहली वर्षगांठ के आयोजनों को सफल बनाएं : जिला कलक्टर
वीसी के पश्चात जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने सरकार की पहली वर्षगांठ पर उदयपुर में होने वाले जिला स्तरीय आयोजनों के साथ ही राज्य स्तरीय अन्त्योदय सेवा शिविर को उत्सवी अंदाज में आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली वर्षगांठ पर होने वाले आयेजनों को प्राथमिकता में रखते हुए कार्य करें तथा प्रत्येक कार्यक्रम को बेहतर से बेहतर ढंग से आयोजित करने पर फोकस किया जाए।