विश्व पर्यावरण दिवस पर स्काउट गाइड की ओर से विविध आयोजन

उदयपुर, 5 जून। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में विष्व पर्यावरण दिवस सी.ओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे के मुख्य आतिथ्य में सूरजपोल स्थित स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय परिसर में विविध आयोजन हुए। मुख्य अतिथि पाण्डे ने कहा कि जल, वायु, पेड, पौधे, वनस्पति, ऑक्सीजन आदि प्रकृति की देन है और इसका संरक्षण करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। सीओ गाइड विजयलक्ष्मी वर्मा ने जल ही जीवन विषय पर विचार रखे। कार्यक्रम प्रभारी उमेश चन्द्र पुरोहित ने सभी को पेड़-पौधें लगाने व उनका संरक्षण करने की बात कही। अंत में सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
वहीं भारत स्काउट गाइड उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित अभिरुचि शिविर में भी विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। सीओ गाइड विजयलक्ष्मी वर्मा ने बताया कि गुलाबबाग के प्राकृतिक सुरम्य वातावरण में संभागियों को पर्यावरण एवं वन्यजीव के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, नृत्य, गायन के साथ भाषण एवं कविता पाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!