विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित हुई विविध गतिविधियां

-देशी विदेशी पर्यटकों का किया परंपरागत स्वागत
राजसमंद, 27 सितंबर। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में यूएनडब्ल्यूटीओ द्वारा निर्धारित थीम ‘टूरिज्म एंड पीस’ के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर कुम्भलगढ़ दुर्ग पर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और पर्यटकों का पारंपरिक स्वागत पर्यटन व्यवसाइयों द्वारा किया गया। इसके साथ ही, नौ चौकी पाल पर भी राजस्थानी लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जो शाम 4:30 से 6:30 तक चलीं। यह कार्यक्रम स्थानीय और विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।
कुम्भलगढ़ फोर्ट पर पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों का पारंपरिक रूप से माला पहनाकर स्वागत किया गया, जिससे उन्हें राजस्थानी संस्कृति की अनूठी झलक मिली। इस विशेष आयोजन के दौरान लोक कलाकारों ने पारंपरिक संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें पर्यटक भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए और सांस्कृतिक गतिविधियों में झूम उठे। स्थानीय संस्कृति और आतिथ्य ने पर्यटकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा, और इस आयोजन ने उनके अनुभव को यादगार बना दिया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!