“होली के रंग हर्बल गुलाल के संग”
उदयपुर, 03 मार्च। वनोपज से हस्तनिर्मित उत्पाद के व्यापक प्रचार-प्रसार व बिक्री प्रोत्साहन के उद्देश्य से राजस संघ कार्यालय पर वनधन उत्पाद बिक्री केन्द्र प्रारंभ किया गया है। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं राजस संघ के प्रदेश प्रबंध निदेशक ओपी जैन ने सोमवार को इस बिक्री केंद्र का शुभारम्भ किया।
राजस संघ के महाप्रबंधक जितेन्द्र कुमार पांडे ने बताया कि वनधन उत्पाद बिक्री प्रोत्साहन कार्य के तहत होली के अवसर पर आम जनता को हस्त निर्मित हर्बल गुलाल उपलब्ध कराये जाने की यह व्यवस्था फिलहाल पन्द्रह दिवस के लिए की गयी है। यहां पर हर्बल गुलाल के साथ हर्बल सोप, आंवला कैंडी एवं अन्य उत्पाद भी आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगा। प्रधानमंत्री वन धन विकास योजना के गठित वन धन विकास केन्द्रों के सदस्य महिला-पुरुषों ने इन लघु वनोपज एवं औषधीय महत्व के उत्पादों को संग्रहित किया है। केंद्र के शुभारंभ अवसर पर जैन ने कहा कि वनोपज से अधिकाधिक लाभ अर्जित करने के लिये इन उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित करने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। कार्यक्रम में आजीविका से रक्षित चित्तौडा, राजस संघ के कर्मचारी, अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।
राजस संघ कार्यालय पर वनधन उत्पाद बिक्री केन्द्र प्रारंभ
