उदयपुर, 29 अक्टूबर। आयुर्वेद चिकित्सा क्षेत्र में सतत समर्पित सेवाएँ देने वाले उदयपुर के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य (डॉ.) शोभालाल औदिच्य को इस वर्ष राज्य स्तरीय धनवंतरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वैद्य शोभालाल औदिच्य को हरीश चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान जयपुर के भगवतीसिंह मेहता सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा, अंतरराष्ट्रीय वैदिक एवं वैलनेस यूनिवर्सिटी शिकागो के वाइस चांसलर प्रो. अभिमन्यु कुमार, उप शासन सचिव सावंत चायल, आयुर्वेद निदेशक आनंद कुमार शर्मा एवं अतिरिक्त निदेशक मेघना चौधरी आदि गणमान्य अतिथियों ने शॉल ओढ़ा कर, प्रशस्ति पत्र स्मृति एवं चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस पुरस्कार के माध्यम से उनकी 30 वर्षों की अथक सेवा, उत्कृष्टता और आयुर्वेद के प्रति समर्पण को सराहा गया।
आयुर्वेद को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ जोड़ते हुए, राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक औषधालय का निर्माण किया है। उनके नेतृत्व में आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार में अत्याधुनिक फिजियोथैरेपी, पंचकर्म, और योग यूनिट की शुरुआत की गई, जो विभिन्न रोगों के उपचार के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध हुई हैं। इन यूनिट्स के माध्यम से न केवल रोगियों को आधुनिक और पारंपरिक चिकित्सा का लाभ मिलता है, बल्कि उन्हें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में संतुलन स्थापित करने का भी अवसर मिलता है।