वर्ल्ड लाइफ डे पर दी उपयोगी जानकारी

उदयपुर। अणुव्रत समिति उदयपुर द्वारा वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के अवसर पर तुलसी निकेतन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर शासनमुनि सुरेश कुमार के साहवर्ती मुनिश्री संबोध कुमार ने कहा कि हमारा जीवन बहुत उपयोगी है। इसे दूसरों की भलाई के लिये काम में लेना चाहिये। अपने लिये तो सभी जीते है लेकिन दूसरों के लिये जीना ही वास्तविक जीवन है।
इस अवसर पर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा ने सभी का स्वागत किया।कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सुनील इटोदिया, कोषाध्यक्ष मधु सुराणा, तुलसी निकेतन के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कोठारी, करण सिंह कटारिया, गगन तलेसरा, सरला अग्रवाल, मंजू चौधरी, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। अंत में धन्यवाद मंत्री कुंदन भटेवरा ज्ञापित ने किया। उपाध्यक्ष राजेंद्र सेन ने कार्यक्रम का संचालन किया।

By Udaipurviews

Related Posts

  • वायती बारोट समाज ने किया सांसद रावत का अभिनंदन 

  • अवैध रूप से देसी शराब के भंडारण एवं परिवहन के चार प्रकरण दर्ज 

  • इनरव्हील दीवास ने मनाया होली मिलन समारोह

  • होली के रंग, जे.के. लक्ष्मी के संग

  • नवगठित कार्यकारिणी का अभिनन्दन

  • निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर आयोजित,150 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

error: Content is protected !!