मौज-मस्ती के लिए मंदिरों में करते थे चोरी, सीसीटीवी तोड़कर ले जाते थे डिवाइस, दोवड़ा पुलिस ने अहमदाबाद से दबोचा

डूंगरपुर, 19 दिसंबर। दोवड़ा पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। ये चोर अपने मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए मंदिरों से नकदी और सामान चुराते थे। इतना ही नहीं, वे पकड़े जाने से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी तोड़कर साथ ले जाते थे। पुलिस ने अहमदाबाद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोवड़ा थाना क्षेत्र में मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। खेरमाल गांव के जामुखंड भैरवजी मंदिर में 27 नवंबर को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अहमदाबाद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि खेरमाल गांव के जामुखंड भैरवजी मंदिर में चोरों ने सीसीटीवी कैमरा और ऑटो सेंसर सिस्टम तोड़ दिया था। मंदिर की दानपेटी से नकदी और अन्य सामान चुराया गया। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने तकनीकी जानकारी और स्थानीय सूत्रों की मदद से अहमदाबाद में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान पाल मांडव के डूंगराफला निवासी प्रेमलाल (20), सेतू (19), और सुनील (20) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने खेरमाल के जामुखंड भैरवजी मंदिर, कोलखंड गांव के वीजाहण माता मंदिर, और खेरमाल मीराबाई की धूणी से चोरी करने की बात कबूल की। चोरी की रकम और सामान को वे अपनी मौज-मस्ती के लिए खर्च करते थे। इन पैसों से उन्होंने बाइक, कपड़े, और शराब खरीद।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!