सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए जनरेटिव एआई का उपयोग

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी में आईबीऍम (IBM) स्किल बिल्ड द्वारा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए जनरेटिव एआई का उपयोग विषय पर एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया I संस्थान निदेशक प्रोफेसर मंजू मांडोत ने बताया की इस  ट्रेनिंग प्रोग्राम के द्वारा बीसीए, ऍमसीए, ऍमएससी , पीजीडीसीए  के विधार्थियों को जनरेटिव एआई के उपयोग की जानकारी प्रदान की गयी I मुख्य वक्ता आईबीऍम स्किल बिल्ड के टेक्निकल ट्रेनर श्री तुषार शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की जनरेटिव एआई की सहायता से टेक्स्ट, ऑडियो, विडियो, एनीमेशन का निर्माण बहुत सुगम हो गया है एवं  इसका उपयोग करके बहुत आसानी से कम खर्च पर फिल्मो का निर्माण किया जा सकता है साथ ही उन्होंने आईबीऍम स्किल बिल्ड द्वारा विधार्थियों को फ्री में उपलब्ध विभिन्न ऑनलाइन कोर्सेज व इंटर्नशिप के बारे में बताया I उक्त ट्रेनिंग प्रोग्राम में सभी संकाय सदस्य एवं विधार्थी लाभान्वित हुए I कार्यक्रम में डॉ मनीष श्रीमाली , डॉ भारत सिंह देवड़ा, डॉ गौरव गर्ग, डॉ प्रदीप सिंह शक्तावत, डॉ भरत सुखवाल, डॉ दिलीप चौधरी, मानसी नागर, बहादुर सिंह राणावत, दुर्गाशंकर, मुकेश नाथ तथा त्रिभुवन सिंह बमनिया  उपस्थित थे I

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!