चौगान मंदिर से कलश व गुम्मद चोरी, जैन समाज में आक्रोश

उदयपुर, 23 अगस्त। स्वरूप सागर रोड़ स्थित जैन श्वेताम्बर के चौगान तीर्थ मंदिर के शिखर पर लगा बहुमूल्य धातु का कलश व गुम्मद अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए।
ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र हिरण ने बताया कि जैन धर्म के भावी प्रथम तीर्थंकर भगवान पद्मनाभ स्वामी का शिक्षा भवन चौराहे पर स्थित भव्य मंदिर है। मंदिर में विगत दो दिनों से चोरों ने आतंक मचाया हुआ है। 21 व 22 अगस्त की रात्रि को अज्ञात नकबजन मंदिर परिसर में घुसकर मंदिर के ऊपर धार्मिक सामग्री जिसमें मंदिर का कलश व गुम्मद जो कि बहुमूल्य धातु से निर्मित होकर उपयुक्त वस्तुएं चुराकर ले गए। मंदिर के शिखर पर चौमुखा कलश का नारियल, पद्मनाभ स्वामी के शिखर का कलश भी चोरों ने चुरा कर ले जाने का प्रयास किया है, लेकिन वे उसमें सफल नहीं हुए। इस वारदात की रिपोर्ट ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मेहता ने हाथीपोल थाने में दर्ज कराई। मंदिर पूर्व में भी हुई चोरी का आज तक खुलासा नहीं होना और मंदिर परिसर के आसपास रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरी पर अंकुश लगाने की मांग की। मंदिर में हुई चोरी को लेकर जैन समाज में आक्रोश है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!