उदयपुर, 29 जुलाई। युवा स्केचर्स के अंतरराष्ट्रीय समूह अर्बन स्केचर्स के उदयपुर स्कंध की ओर से शहर के द बेक अफेयर में स्केचिंग कैम्प का आयोजन किया गया। केम्प में युवा स्केचर्स ने खुलकर अपनी कल्पनाओं को चित्रों के रूप में उकेरा।
द बेक अफेयर की 9वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित इस कैंप में 35 से अधिक युवा स्केचर्स ने भाग लिया और पेंसिल और रंगों के सहारे भांति-भांति के चित्र बनाएं। कैंप के आरम्भ में बेक अफेयर के निदेशक सिद्धांत अग्रवाल और मीनल अग्रवाल ने स्केचर्स का स्वागत किया और बताया कि युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेक अफेयर की 9वीं वर्षगांठ के मौके पर एक दिन में 1800 से अधिक युवाओं को रियायती दर पर उत्पाद वितरित किये गए थे। इस मौके पर अर्बन स्केचर्स प्रमुख व स्केच आर्टिस्ट सुनील लड्ढा ने युवाओं के कला कौशल के बारे में जानकारी दी और कहा कि जल्द ही अर्बन स्केचर्स समूह के नियमित रविवारीय केम्प के 100 सप्ताह पूरे होने पर सात दिवसीय आयोजन किया जाएगा।
केम्प संयोजक संदीप राठौड़ ने कलाकारों द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों की सराहना की और समूह के प्रयासों को युवा प्रतिभाओं का लिए अच्छा मंच बताया। आभार सिद्धांत अग्रवाल ने जताया।