आंख, सिर और पैर पर गहरे जख्म
संवाद सूत्र, उदयपुर। भीलवाड़ा जिले में ब्लूटूथ में कनेक्ट ईयर बड़ के ब्लास्ट होने से 12 साल के मासूम की दो उंगलियां फट गईं। साथ ही उसकी आंख, सिर और पैर पर गहरे जख्म हो गए। जिसे महात्मा गांधी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना भीलवाड़ा जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र के भकलिया गांव की है। जहां आइसक्रीम का ठेला लगाने वाले लादूराम का 12 वर्षीय बेटा राहुल खेत में झूला झूलते समय ईयरबड पर गाने सुन रहा था। गाना बंद होते ही राहुल ईयरबड को चार्जिंग बॉक्स में रख रहा था, इसी दौरान ब्लास्ट होने से उसकी दो उंगलियां फट गई। साथ ही बच्चे की आंख और सिर में भी चोट आईं। ब्लास्ट के बाद बच्चा झूले से गिर गया था, जिससे उसके पांव में भी चोट आई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर लिया गया।
लोकल कंपनी का था ईयरबड
भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत का कहना है कि ईयरबड में विस्फोट का यह संभवत: पहला मामला है। ईयरबड किसी लोकल कंपनी का था, बच्चे गाना सुनने के बाद ईयरबड्स की डिब्बी में रखा, जिसमें बैटरी लगी होती है, तभी विस्फोट हो गया। इधर, उदयपुर के मोबाइल एसेसरीज विक्रेता मयंक पालीवाल का कहना है कि लोकल ईयरबड में ब्लास्ट की आशंका बनी रहती है। लोकल एसेसरीज में लगी बैटरी तापमान बढ़ते ही फट सकती हैं।