जिला परिषद् में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण

बहुउद्देशीय कौशल विकास केंद्र सहित विभिन्न कार्यों का शिलान्यास
चित्तौड़गढ़, 12 जनवरी। जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ एवं जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने गुरुवार को जिला परिषद् के मुख्य द्वार पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने पन्नाधाय भवन कैंटीन तथा रिकॉर्ड रूम; वीर सावरकर स्वागत द्वार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार बहुउद्देशीय कौशल विकास केंद्र, मुख्य सड़क चारदीवारी, पार्किंग एवं अन्य कार्यों का शिलान्यास कर उक्त कार्यों के लिए स्वीकृत स्थानों का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ ने कहा कि आज से जिला परिषद् भवन का नाम विवेकानंद भवन होगा। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के दिखाए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नवीन सभागार के निर्माण के बाद सभा हेतु एक बड़ा हॉल उपलब्ध हो सकेगा, जिससे सभी लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि जिला परिषद् में डीएमएफटी फंड से 1 करोड़ 10 लाख की लागत से बहुउद्देशीय कौशल विकास केंद्र एवं सभागार का निर्माण किया जाएगा, जिसमें लगभग 250 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि इन कार्यों से जिला परिषद में आने वाले लोगों, अधिकारीयों तथा कर्मचारीयों को काफ़ी लाभ होगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी को स्वामी विवेकानंद के जीवन थे प्रेरणा लेने को कहा।
इस अवसर पर उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित सहित जिला परिषद सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!