उदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार की लापरवाही के चलते बुजुर्ग घायल हो गया। पीड़ित रमेश चंद्र पुत्र देवीलाल निवासी बडगांव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को वह हवाला से शिल्पग्राम की ओर जा रहा था, तभी सामने से आए तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा। इससे पहले की वह कुछ कर पाता बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।
युवक के साथ मारपीट
उदयपुर, 22 दिसंबर : शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक युवक से मारपीट की घटना सामने आई है। यादव कॉलोनी निवासी देव जाटव (22) पुत्र मुकेश जाटव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दिलीप जाटव और यश जाटव ने उसके साथ पहले खूब गाली—गलौज की और जब उसने विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।