एनआरआई बेटे की निधन पर अनूठी पहल, सामाजिक बैठक भाग लेने वालो को 1500 पौधों किए वितरण

डूंगरपुर,24 जुलाई(ब्यूरो) जिले के नरणिया हाल डूंगरपुर शहर निवासी एनआरआई बेटे के निधन पर परिजनों ने पर्यावरण संरक्षण की एक अनूठी पहल की है। परिजनो ने आज निवासी पर हुई सामाजिक बैठक में भाग लेने वाले लोगो को 1500 पौधों का वितरण करते हुए आमजन को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। मामले के अनुसार नरणिया हाल डूंगरपुर निवासी 35 वर्षीय रोहित पुत्र मोहन लाल कलाल की कुवैत में 15 जुलाई की रात दस बजे साइलेंट अटैक से मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों की ओर से बुधवार को डूंगरपुर शहर के निवास पर सामाजिक बैठक ओर सुतकारा कार्यक्रम रखा था। समाज के डीके खेड़ा में बताया कि, परिजनों ने पहल करते हुए मृतक रोहित कलाल की स्मृति में 1500 फलदार,छायादार, औषधीय पौधों का वितरण किया और आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अनूठी पहल की किसी ने प्रशंसा की है। इस तरह की पहल जारी रखने की जरूरत बताई। समाज जन

इस उपहार को पर्यावरण की रक्षा के लिए बड़ा संदेश मान रहे हैं। इस दौरान मृतक रोहित के पिता मोहनलाल, भाई भावेश सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!