देशभर में 1000 खेलो इंडिया सेंटर खोले जा रहे हैं – अनुराग ठाकुर
चित्तौड़गढ़ 9 जनवरी। केंद्रीय सूचना प्रसारण खेल एवं युवा मामलात मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेलो इंडिया योजना के तहत स्वीकृत मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया। साथ ही, उन्होंने लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ क्रीडा प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देशभर में 1000 खेलो इंडिया सेंटर खोले जा रहे हैं, इनमें 750 सेंटर खोले जा चुके हैं तथा शेष 250 सेंटर 15 अगस्त 2023 तक खोल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया योजना के तहत 2017 से 2021 तक लगभग 2600 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। खेलो इंडिया योजना के तहत 3000 खिलाड़ियों को चयनित कर उनकी ट्रेनिंग पर 6.23 लाख रुपए सालाना खर्च किए जा रहे हैं। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने स्वागत उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक नरपत सिंह राजवी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल सहित जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।