केन्द्रीय वित्त मंत्री ने उदयपुर में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को पांच करोड़ के ऋण पत्र सौंपे

उदयपुर, 22 अगस्त। केंद्रीय वित्त एवं सहकारिता मामलात मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को उदयपुर पहुंचीं और बीएन कॉलेज रोड़ स्थित स्मॉल इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बैंक (सीडबी) कार्यालय का अवलोकन किया। वहां वित्त मंत्री ने चार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को लगभग पांच करोड़ रूपये के ऋण के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, भारत सरकार के वित्त विभाग के सचिव एम. नागराजू एवं उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्रीमती सीतारमन ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमियों से उद्योगों में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की एवं पूर्व के कार्यकलापों की समीक्षा की। साथ ही भविष्य में जल्द ही समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया। सिडबी चेयरमैन मनोज मित्तल, मुख्य महाप्रबंधक विवेक मल्होत्रा, जीएम अशोक पांडे, डीजीएम अभयकुमार जैन ने सभी का स्वागत किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!