केंद्रीय कला एवं संस्कृति मंत्री श्री शेखावत 22 को उदयपुर आएंगे

उदयपुर, 19 दिसंबर। केंद्रीय कला एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत रविवार 22 दिसंबर को दोपहर 2ः30 बजे सड़क मार्ग से उदयपुर आएंगे। वे यहां शिल्पग्राम उत्सव में शिरकत करेंगे और यहां से सर्किट हाउस जाएंगे। केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत इसी दिन शाम 4ः30 बजे सड़क मार्ग से सिरोही के लिए प्रस्थान करेंगे और सिरोही में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर पुनः उदयपुर आएंगे। इनका रात्रि विश्राम उदयपुर में ही रहेगा। केन्द्रीय मंत्री श्री शेखावत सोमवार 23 दिसंबर की सुबह 9 बजे वायुयान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

पशु विज्ञान महाविद्यालय नवानिया में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास 21 को
उदयपुर, 19 दिसंबर। जिले की वल्लभनगर विधानसभा के नवानिया स्थित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महिविद्यालय में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास समारोह 21 दिसंबर को सुबह 8.30 प्रदेश के माननीय राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। समारोह के विशिष्ट अतिथि पशुपालन, डेयरी व गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी व राजुवास कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित होंगे। अधिष्ठाता प्रो. बलवंत मेश्राम ने बताया कि महाविद्यालय में अतिथि गृह, महाविद्यालय परिसर की चारदीवारी व महाविद्यालय परिसर के शिव मंदिर से जोरजी का खेड़ा तक सड़क कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!