उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक छात्र पर अज्ञात हमलावरों द्वारा हथियारों से जानलेवा वार करने तथा उसकी कार पर पथराव करने का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ जिले में धरियावद स्थित कल्याणपुर रोड निासी 21 वर्षीय छात्र यश सुथार पुत्र महेंद्र सुथार ने अम्बामाता थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात हमलावरों ने उसके ऊपर हथियारों से वार किया तथा मारपीट करने के बाद उसकी कार पर पथराव कर नुकसान पहुंचा कर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भादसं की धारा 143, 341, 323, 308, 427 व 336 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं घायल छात्र को उपचार मुहैया कराया।
घर में घुसकर महिला से बलात्कार
जिले के सायरा थानातर्गत 48 वर्षीय महिला ने घणवल सायरा निवासी लहरनाथ पुत्र कन्नानाथ नाथ के खिलाफ अदालत में इस्तगासे के जरिए दी रिपोर्ट में गत 7 अक्टूबर को रात करीब 11 बजे उसके घर में घुस कर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। सायरा पुलिस ने भादसं की धारा 457, 376, 384 के अंतर्गत आरोपी लहरनाथ के खिलाफ मकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच थानाधिकारी प्रवीण जुगतावल द्वारा की जा रही है।
छात्र पर हमला कर अज्ञात हमलावरों ने किया कार पर पथराव
