आईटी छापे में 200 करोड़ की अघोषित संपत्ति मिली

उदयपुर में 4 दिन तक चली दो होटल समूहों के 27 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई
उदयपुर : आयकर विभाग की उदयपुर के दो होटल समूहों के यहां जारी छापेमारी की कार्रवाई बीती रात खत्म हो गई। इस दौरान दोनों होटल समूहों से 200 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है। जबकि दो दिन पहले 4.50 करोड़ की नकदी के अलावा 4 करोड़ रुपए कीमत की ज्वेलरी मिली थी।
आयकर विभाग के महादिनेशक अन्वेषण राज टंडन के निर्देशन, प्रधान निदेशक सुधांशु शेखर झा तथा उदयपुर के विभागीय संयुक्त निदेशक जेएस राव के नेतृत्व में 250 से अधिक अधिकारी कर्मचारी बुधवार से उदयपुर के रॉकवुड होटल एंड रिसोर्ट समूह तथा फतह कलेक्शन ग्रुप के 27 ठिकानों की तलाशी में जुटे हुए थे। इन समूह की होटल्स, निदेशकों के घर तथा कार्यालयों सहित अन्य ठिकानों पर लेन—देन संबंधी दस्तावेजों की जांच जारी है। इसके अलावा टीम को दोनों ग्रुप के 20 लॉकर्स के दस्तावेज भी मिले हैं, जिनका खोला जाना अभी बाकी है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों समूहों से करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा होगा।
उदयपुर में 27, कोलकाता और मुम्बई के 4 ठिकानों पर चली थी कार्रवाई
आयकर विभाग ने उदयपुर में रॉकवुड होटल एंड रिसोर्ट समूह के होटल रेडिसन ब्लू और फतह कलेक्शन समूह की फतहगढ़ होटल के साथ रामप्रताप पैलेस होटल पर छापे की कार्रवाई की थी। इन समूहों के उदयपुर में 27 ठिकानों के अलावा कोलकाता तथा मुम्बई के 2—2 ठिकानों पर एक साथ बुधवार को छापा मारा था। पता चला है कि रॉकवुड ग्रुप होटल संचालन के आलवा होस्पिलिटी, इवेंट, कैटरिंग, मार्बल, रियल एस्टेट इंडस्ट्री में भी काम करता है। वहीं फतह कलेक्शन समूह का उदयपुर में फतहगढ़, रामप्रताप पैलेस होटल के अलावा उदयपुर में दो अन्य होटल, रणथंभौर में एक होटल और कुंभलगढ़ में भी दो होटल हैं। इस तरह राजस्थान में उसके पास 7 होटल हैं, जो सभी सितारा होटल हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!