सिंधु सामूहिक सेवा समिति के तत्वावधान में 65 यात्रियों का जत्था गयाजी (बिहार) के लिए रवाना

उदयपुर ।सिंधु सामूहिक सेवा समिति के तत्वावधान में तेरहवें सामूहिक पिंडदान हेतु 65 श्रद्धालुओं का जत्था आज गयाजी (बिहार) के लिए रवाना हुआ। इस पवित्र यात्रा का आयोजन समिति के समर्पित सदस्यों – श्याम निचलानी, जगदीश निचलानी, महेश राजानी और मानसी खतुरिया के नेतृत्व में किया गया।
समिति के जगदीश निचलानी ने बताया कि  यह यात्रा हिंदू धर्म में पितरों की आत्मा की शांति और तर्पण के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। गयाजी में सामूहिक पिंडदान शुक्रवार, 22 नवंबर को सम्पन्न होगा। इस यात्रा का समापन 24 नवंबर को होगा, जब जत्था वापस उदयपुर लौटेगा।
 यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर उदयपुर रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं को विदाई देने के लिए समिति के वरिष्ठ सदस्य और समाजसेवी उपस्थित थे। इनमें किशन तलरेजा, ओमप्रकाश आहूजा, हरीश तनवानी, पवन आहूजा, अनुप भंभानी, राहुल निचलानी, अजय निचलानी, जुबिन खतुरिया और लक्षिता साधवानी सहित अनेक गणमान्यजन शामिल थे।
सिंधु सामूहिक सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि यह समिति के तत्वावधान में आयोजित 13वीं सामूहिक पिंडदान यात्रा है। समिति ने इसे सफल और सुगम बनाने के लिए समर्पित प्रयास किए हैं, जिससे समाज में पितृ तर्पण और धर्म परंपरा के प्रति जागरूकता बढ़ सके।
इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु गयाजी के पवित्र स्थलों का भ्रमण करेंगे और अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए विधिवत कर्मकांड सम्पन्न करेंगे। समिति ने सभी श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित की है, जिससे यात्रा सुखद और स्मरणीय बन सके।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!