“जिला स्तरीय गहन परामर्श कार्यक्रम“ का आयोजन
राजसमन्द, 5 सितम्बर। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमन्द में राजस्थान सरकार के अभियान राजस्थान मिशन 2030 के तहत् “जिला स्तरीय गहन परामर्श कार्यक्रम“ का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम में राजसमन्द जिले के स्थानीय शिक्षाविद/प्रबुद्धजन/स्वयंसेवी संस्थाऐ, औद्योगिकी संगठन के प्रतिनिधि/समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि/महिला अधिकारिता विभाग के प्रतिनिधि/कौशल एवं उद्यमिता विभाग के प्रतिनिधि, जिला समन्वयक एन.एस.एस., जिले के समस्त राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य आमंत्रित थे। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य निर्मला मीणा ने आमंत्रित अतिथियों से राजस्थान मिशन-2030 के तहत् तीन स्तरों पर – महाविद्यालय स्तर, आयुक्तालय स्तर तथा राज्य सरकार के स्तर पर सुझाव देने हेतु कहा। साथ ही मीणा ने कॉलेज शिक्षा विभाग की उपलब्धियों से सदन को अवगत कराया।
सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. रचना तैलंग ने परीक्षा का दबाव कम करने के लिए जिला स्तरीय भर्तियां करने के लिए सुझाव दिया। आमेट प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार बहरवाल ने महाविद्यालयों मे मूलभूत सूविधाओं को उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। नाथद्वारा प्राचार्य प्रो. मोनिका रोत ने हर जिले मे सर्व सुविधायुक्त एक मॉडल महाविद्यालय खोलने का सुझाव दिया। प्रबुद्ध नागरिक देवेन्द्र कच्छारा ने उपलब्ध संसाधनों का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करते हुए श्रेष्ठ परिणाम पाने पर जोर दिया। महाविद्यालय के सहायक आचार्य सोहनलाल गोसाई ने राजस्थान की जनसंख्या और विशाल मरूभूमि को रोजगार परक उपयोग हेतु अनुसंधान पर जोर दिया। रेलमगरा प्राचार्य डॉ. योगेश चितारा ने विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाने वाले पाठ्यक्रम लागू करने पर जोर दिया। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. सुमन बडोला ने आमंत्रित अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया व उत्साही व सक्रिय विद्यार्थियों को निरन्तर आगे बढने की प्रेरणा देने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में शिक्षाविद सोहन लाल रेगर, संस्कृत सहायक आचार्य विजेन्द्र कुमार शर्मा, प्रो. विनिता श्रीवास्तव, प्रो. सुशिल कुमार, नारायण सिंह राव, भीम प्राचार्य प्रेम सिंह, कुम्भलगढ प्राचार्य डॉ. त्रिभुवन सिंह झाला, डॉ. मिनाक्षी बोहरा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. दुर्गेश शर्मा, डॉ बृजेश कुमार बासोतिया, डॉ. सन्तोष भण्डारी, डॉ. महेश चन्द तिवारी, डॉ. प्रतीक विजय, डॉ. गोपाल लाल कुमावत, श्री अनिल कुमार कालोरिया, सुश्री खुशबु, आदि उपस्थित थे। तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. विभा शर्मा ने किया। दिनांक 8 सितम्बर को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता तथा 9 सितंबर को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।