अचेत वृद्ध व घायल महिला की मौत

उदयपुर। बेमला कुण्डई भीण्डर निवासी धनराज 35 पुत्र कमला मीणा गत दिनों नेशनल हाईवे पर भमरासिया घाटी में अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया जिसे गंभीर घायल अवस्था में एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां सात मई को उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं होेने पर शव एमबी चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया और उसकी फोटो पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल की। कल रात्रि को सोशल मीडिया पर चल रहे धनराज के फोटो को देखकर उसके भाई निर्भय व लोगों ने उसकी पहचान की इस पर बुधवार को सुबह कुण्डई ग्राम सरपंच देवीलाल मीणा के साथ डबोक थाने पर पहुंचे। हैड कांस्टेबल महावीर प्रसाद ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
उदयपुर। अस्पताल चौकी पुलिस ने नीमच एमपी निवासी कारूलाल 55 पुत्र लादूराम गायरी ने मानसिक तनाव के चलते विशाक्त वस्तु का सेवन कर लिया जिसे अचेतावस्था में एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं रामपुरा नीमच निवासी संतोष्ज्ञ बाई 45 पत्नी श्यामलाल कहार अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर जाते समय चलती बाईक से गिरने से घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। दोना शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
लावारिस का बैकूंठ धाम ने किया अंतिम संस्कार
हाथीपोल थाना पुलिस ने लावारिस हालत में मिले शव की शिनाख्त नहीं होनेपर एएसआई हिम्मतसिंह पोस्टमार्टम की कार्रवाई करा अंतिम संस्कार के लिए बेकुंठधाम सेवा संस्थान को सौँप दिया। संस्थान के कन्हैयालाल साहू कन्हैयालाल जिनगर, गोपाल वैष्णव, नंदराज भारती एवं शंकरदयाल शर्मा ने अंतिम संस्कार किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!