गिरिराज, अर्जुन और तुलसी को मैन ऑफ द मैच
उदयपुर। मेवाड़ टूरिज़्म कप 2025 के तहत चल रहे क्रिकेट टी 20 के मुकाबले में होटल उदय विलास ने दी लीला पैलेस होटल को 8 विकेट से, रॉयल गाइड ने लीजेंड्स इलेवन को 92 रन से और पैरेलल होटल ने आईटीसी को 7 विकेट से हराया।
पहले मैच में होटल उदय विलास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और होटल उदय विलास ने दी लीला पैलेस होटल को मात्र 88 रन पर ढेर कर दिया। लीला पैलेस की ओर से दलपत सिंह ने 36 रनों का योगदान दिया। होटल उदय विलास की ओर से ईशान ने 3 विकेट , पंड्या, विजय शर्मा और गिरिराज कुम्हार ने 2-2-2 विकेट प्राप्त किये। जवाब में होटल उदय विलास ने निर्धारित लक्ष्य को 9.5 ओवर में हासिल कर लिया। होटल उदय विलास की ओर से शिवराज सिंह शक्तावत ने 30 रन और गिरिराज कुम्हार ने 35 रनों का योगदान दिया। शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी के लिए होटल उदय विलास के गिरिराज कुम्हार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रात्रिकालीन मुकाबले मे रॉयल गाइड ने लीजेंड्स 11 को एक तरफा मुकाबले में 92 रन से हराया। रॉयल गाइड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 201 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें कप्तान अर्जुन मीणा ने शानदार शतकीय पारी खेली उन्होंने 100 बनाए,तरुण ने 32 रन और निखिल पुजारी ने 30 रनों का योगदान दिया।लीजेंड्स 11 की ओर से गजेंद्र पुजारी ने दो विकेट प्राप्त किया। जवाब में लीजेंड्स 11 निर्धारित 20 ओवर में 109 रन ही बना पाया लीजेंड्स 11 की ओर से सूर्यांश ठाकुर ने 22 रनों का योगदान दिया। रॉयल गाइड की ओर से गौरव सिंह चौहान ने तीन विकेट हासिल किया। शानदार बल्लेबाजी के लिए रॉयल गाइड के अर्जुन मीणा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एक अन्य मुकाबले में पैरेलल होटल ने आईटीसी होटल को 7 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम आई टी सी होटल 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई पैरेलल होटल की ओर से तुलसी और ओ पी जांगिड़ ने तीन-तीन विकेट और राहुल ने दो विकेट प्राप्त किया। जवाब में इस आसान लक्ष्य को पैरेलल होटल ने 12.5 ओवर में हासिल कर लिया।तुलसी ने 42 रन एवं राहुल ने नाबाद 40 रनों का योगदान दिया।आईटीसी होटल की ओर से लक्ष्मेंद्र सिंह ने दो विकेट प्राप्त किये। हरफनमौला खेल के प्रदर्शन के आधार पर पैरेलल होटल के तुलसी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उदय विलास, रॉयल गाइड और पैरेलल होटल ने जीते अपने मैच
